Hanuman Janmotsav 2025: इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जाएगी. संकटमोचन, बल, बुद्धि और भक्ति के देवता हनुमान जी के जन्मोत्सव पर देशभर में धार्मिक आयोजन होते हैं. हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को यह जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

Also Read This: Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी पर दान का भी विशेष महत्व, राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान…

हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त (Hanuman Janmotsav 2025)

  • चैत्र पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 12 अप्रैल को प्रातः 3:21 बजे
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त: 13 अप्रैल को प्रातः 5:51 बजे
  • हनुमान जन्मोत्सव का प्रमुख पूजन काल: 12 अप्रैल को सूर्योदय से पूर्वाह्न तक

पूजा विधि (Hanuman Janmotsav 2025)

इस दिन प्रातःकाल स्नान कर लाल या पीले वस्त्र धारण करें. घर के मंदिर में अथवा हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करें. उन्हें सिंदूर, चमेली का तेल, गुड़-चना और लाल फूल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करें. प्रसाद में बेसन के लड्डू अथवा बूंदी का भोग लगाना विशेष शुभ माना जाता है.

Also Read This: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि की नवमी आज, जानिए कन्या पूजा का शुभ मुहूर्त…