Hanuman Janmotsav 2025: इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व 23 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन व्रत रखकर विशेष पूजन करें. श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ कर बजरंगबली से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें. हालांकि, इस बार पर्व पर भद्रा का साया रहेगा, जिससे शुभ मुहूर्त में ही पूजा करना आवश्यक होगा.
Also Read This: Mahavir Jayanti 2025: कला, संस्कृति और धर्म का मिलन, छत्तीसगढ़ में बसी जैन परंपरा की अनोखी दुनिया…

भद्रा का प्रभाव और पूजा का सही समय (Hanuman Janmotsav 2025)
पंचांग के अनुसार, 23 अप्रैल को पूर्णिमा तिथि सुबह 05:24 बजे से शुरू होकर 24 अप्रैल को सुबह 07:27 बजे तक रहेगी. लेकिन इस दिन दोपहर 01:00 बजे तक भद्रा रहेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भद्रा काल में कोई भी मांगलिक कार्य करना अशुभ माना जाता है. ऐसे में हनुमान जी की पूजा दोपहर 01:00 बजे के बाद ही करनी चाहिए.
हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त (Hanuman Janmotsav 2025)
- पूजा का समय: 23 अप्रैल को दोपहर 01:00 बजे से रात 09:00 बजे तक
- सर्वश्रेष्ठ समय: संध्या के समय दीप जलाकर पूजा करना विशेष फलदायक होता है.
ऐसे करें पूजन (Hanuman Janmotsav 2025)
हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को गंगाजल से शुद्ध कर, सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. लाल फूल चढ़ाएं और लड्डू का भोग लगाएं. दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करें.
ये मंत्र देंगे विशेष फल: “ॐ हं हनुमते नमः” , “ॐ रामदूताय नमः”
Also Read This: Shukra Margi 2025: शुक्र मीन राशि में होंगे मार्गी, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें