शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज है। इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पांढुर्णा जिले के प्रसिद्ध चमत्कारी भव्य जाम सावली मंदिर में आज हनुमान जन्मोत्सव पर लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है।
भगवान राम के परम भक्त पवन पुत्र हनुमान की यहां ऐसी दिव्य और अद्भुत,अद्वितीय प्रतिमा है जो देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध है। यहां पवन पुत्र हनुमान की नाभि से निरंतर जल निकलता है। विशाल और कई वर्षो पुराना पीपल के पेड़ के नीचे मुद्रा में लेटे हुए श्री हनुमान विराजमान है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां भूत, पिशाच सभी बुरी बला भगवान के दर्शन और उनके नाभि से निरंतर निकलते जल ग्रहण करने से ही दूर हो जाती है।
भगवान हनुमान की नाभि से निकलता है पवित्र जल
पांढुर्णा जिले के सौंसर स्थित जाम सवारी मंदिर देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में प्रसिद्ध है। जाम सावली हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन मंदिरों में से एक है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर यहां भक्तों का जमावड़ा लगा है।
314 करोड़ रुपए से बनेगा भव्य हनुमान लोक
पांढुर्णा जिले में स्थित प्रसिद्ध जाम सावली हनुमान मंदिर में करोड़ों की लागत से भव्य हनुमान लोक बनाया जा रहा है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी आधारशिला रखी है। डिजाइन के अनुरूप हनुमान लोक का निर्माण मराठवाड़ा शैली से किया जाएगा।
अन्य राज्यों के लाखों भक्त पहुंचते है जाम सावली
जाम सावली का यह मंदिर असंख्य श्रद्धालु भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु अपनी हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं। हर श्रद्धालु की मंदिर में मुराद पूरी होती है। सिर्फ आस्था के लिए ही नहीं बल्कि छिंदवाड़ा का पांढुर्णा राजनीति का भी एक बड़ा केंद्र है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहित बड़े नेता इस दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। पिछले दिनों छिंदवाड़ा आए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने भी यहां पूजा अर्चना की थी।
मंदिर में है दिव्य शक्तियों का वास
जाम सांवली मंदिर में ऐसी मान्यताएं हैं कि भगवान हनुमान की नाभि से निकलने वाला जल स्पर्श करने व ग्रहण करने और दर्शन करने से बुरी शक्तियों का नाश हो जाता है।
बचपन से लेकर लंका विजय तक की हैं तस्वीरें
करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे हनुमान लोक में बजरंगबली की बाल्यावस्था से लेकर प्रभु श्रीराम के साथ लंका विजय की प्रमुख लीलाओं का वर्णन यहां किया जाएगा। महाकाल लोक की तरह यहां भी विभिन्न प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। जिसकी अभी तैयारियां जारी है।
THE BURNING CAR: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
फूलों से हुई विशेष सज्जा
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर प्रांगण में फूलों से सजावट की जाती है, रंग-बिरंगे फूल और लाइटिंग से मंदिर और अद्भुत और आकर्षक दिखाई देता है। वहीं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गदा यात्रा लेकर श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे। इसके साथ ही जय श्री राम जय हनुमान के नारे भी लगाए गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक