Hanuman Jayanti : हनुमान जी को कलयुग में जागृत देव माना गया है. रामभक्त हनुमान जी चमत्कारी सफलता देने वाले देवता माने गए है. आज के समय में हनुमान जी सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने गए है. आइये जानते हैं हनुमान जी कौन कौन से सामग्री अर्पित कर सकते है. जिससे हनुमान जी खुश होकर हमारी मनोकामना पूरी करें.
लड्डू
हनुमान जी को 3 तरह के लड्डू पसंद हैं- एक केसरिया बूंदी लड्डू, दूसरा बेसन के लड्डू और तीसरा मलाई-मिश्री के लड्डू. इसमें बेसन के लड्डू उन्हें खास पसंद हैं. लड्डू चढ़ाने से हनुमानजी भक्तों को दे देते हैं मनचाहा वरदान.
इमरती
इमरती का भोग लगाने से संकटमोचन अत्यंत प्रसन्न होते हैं. आपकी जो भी मनोकामनाएं हैं, वे पूर्ण हो जाएंगी.
गुड़-चने का प्रसाद
हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद तो अक्सर चढ़ाया ही जाता है. यह मंगल का उपाय भी है. इससे मंगल दोष मिटता है.
नारियल चढ़ाएं
गरीबी से मुक्ति के लिए 1 नारियल पर सिन्दूर लगाएं और मौली यानी लाल धागा बांधें. इसके बाद यह नारियल हनुमानजी को चढ़ाएं.
पूजन सामग्री से भी हनुमानजी प्रसन्न होते है
आटे का दीपक
यदि आप कर्ज में डूबे हैं तो आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे बड़ के पत्ते पर रखकर जलाएं. ऐसे 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में रख दें.
सिंदूर चोला चढ़ाएं
सिन्दूर से हनुमान जी की पूजा करने एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से मंगली दोष शांत होता है. सिन्दूर के साथ चमेली का तेल भी चढ़ाना चाहिए. सिन्दूर चढ़ाने से एकाग्रता में वृद्धि होती है और दृष्टि भी बढ़ती है.
चमेली का तेल और फूल
चमेली का तेल हनुमानजी को चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. आप बीमार हैं या घर का कोई सदस्य बीमार है तो प्रतिदिन हनुमानजी के समक्ष 3 कोनों वाला दीपक जलाएं. दीपक में चमेली का तेल हो और हनुमान बाहुक का पाठ करें.
ध्वज चढ़ाना
हनुमान जी को यूं तो लाल या केसरिया ध्वज या झंडा चढ़ाया जाता है किसी कार्य में सफलता प्राप्ति हेतु या युद्ध में विजय हेतु. यह झंडा त्रिकोणीय होना चाहिए और उस पर ‘राम’ लिखा होना चाहिए.
तुलसी की माला
हनुमान जी को तुलसी की माला चढ़ाई जाती है. इससे तुरंत ही संकट मिट जाते हैं और समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं.
राम नाम चढ़ाएं
पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से ‘राम’ नाम लिखें और इसे हनुमान जी को चढ़ाएं. यह कार्य करने से सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक