सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश केरतलाम में हनुमान जयंती के मौके पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना। 1 लाख 11 हजार 111 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। यह कार्यक्रम रतलाम के नेहरू स्टेडियम में सेवा वीर परिवार की तरफ से आयोजित किया गया था।नगर में हुए हनुमान चालीसा के इस आयोजन में शहर के हजारों धर्म प्रेमी सज्जनों ने सम्मिलित हो कर इस लक्ष्य को पूर्ण किया। संतो के सानिध्य में किया गया यह आयोजन भक्तों की आस्था का केंद्र बना। संतो का स्वागत भव्य पुष्पवर्षा के द्वारा किया गया बाद में संत मंचासीन रहे।

इस आयोजन में समस्त सामाजिक संगठन,सामाजिक सेवा संगठन,राजनैतिक तथा गैर राजनीतिक संगठन,स्कूल,कॉलेज,कोचिंग विद्यार्थी एवं शिक्षक गण,व्यायामशाला,हेल्थक्लब,जिला के ग्रामीण जन,समस्त एसोसिएशन, समाज प्रमुख तथा समस्त मातृ शक्ति की मुख्य भूमिका रही।हनुमान जी बन कर आये छोटे बच्चो की भी इस आयोजन में भूमिका रही। कुछ भक्त जन हनुमान चालीसा पाठ करने में भावुक भी हुए अनायास ही अश्रुधारा बह रही थी। कार्यक्रम प्रारम्भ होने के ठीक पहले ही हनुमान जी महाराज ने तेज आंधी तथा बारिश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

सुबह साढ़े 5 बजे सभी मोहल्लों में आतिशबाजी का आग्रह था यही आग्रह इंद्र महाराज ने भी स्वीकार कर आसमान में ठीक साढ़े 5 बजे आतिशबाजी शुरू की। ईश्वर की इस लीला के चलते सारे टेंट के पाइप उखड़ चुके थे कुछ फ्लेक्स भी फट चुके थे बिछात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी। हवा बारिश के रुकने के बाद एक सैलाब ओर आया जो कि भक्तों का था धीरे धीरे कब पांडाल पूरा भर चुका था।  पता ही नही चला देखते ही देखते हजारों भक्त एकत्रित हो चुके थे। सबके मन मे बस एक ही भाव था कि जो संकल्प रतलाम ने लिया उसे पूर्ण करना है और बस वह संकल्प भी हर्ष उल्लास के साथ पूर्ण हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H