राहुर परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया था। इस केस में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आदतन नशेड़ी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरअसल, शुक्रवार की सुबह देवास के इंद्रानगर बीराखेड़ी स्थित तेजाजी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर दी गई। सुबह जब स्थानीय निवासी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को खंडित अवस्था में पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कराई।

ये भी पढ़ें: मातम में बदली राखी की खुशियां: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 2 बच्चे समेत जीजा-साले ने तोड़ा दम

‘ऑपरेशन त्रिनेत्रम’ के तहत टीम ने आसपास लगे 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक संदिग्ध नजर आया, जिसकी पहचान व्हाट्सएप ग्रुप और मुखबिर तंत्र की मदद से हुई। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने वारदात स्वीकार की।

ये भी पढ़ें: हनुमान मंदिर में मूर्ति के साथ छेड़छाड़: प्रतिमा की खंडित, अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी की पहचान कान्हा मालवीय (19) निवासी इंद्रानगर बीराखेड़ी के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। पुलिस को आरोपी के हाथ में लगे सिंदूर के बारे में पूछताछ के दौरान शंका हुई और सख्ती से पूछताछ के बाद उसने स्वयं जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी आदतन नशेड़ी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H