प्रतीक चौहान. रायपुर. आपने यूं तो हनुमान जी के कई अनोखे भक्त देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको राजधानी रायपुर के एक ऐसे अनोखे भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास भगवान हनुमान के 5000 फोटोज मौजूद है. उनकी इस उपलब्धि को गोल्डन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस् में स्थान मिला है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में अखिलेश शर्मा ने बताया, 10 वर्षों पहले उन्हें भगवान हनुमान की एक अनोखी तस्वीर मिली, जिसमें हनुमान जी स्वयः अपने आप को सिंदूर लगा रहे है. जिसके बाद उन्हें ये ख्याल आया कि क्यों न और फोटोज एकत्र किया जाए.

 जिसके बाद उन्होंने फोटो को एकत्र करना शुरू किया और फिर उन्हें लगा कि अब सभी फोटो का संग्रहण कर के उन्हें एक किताब का रूप दिया जाना चाहिए, जिससे हनुमान जी की ये तमाम 5000 फोटोज लोगों तक पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने 256 कलर पेज की एक पुस्तक बनाई है.

देश-विदेश के कलेक्शन

कलेक्शन में देशभर के अलावा थाइलैंड, मलेरिया, बाली व कई देशों से हनुमानजी की अद्वितीय फोटोग्राफ शामिल हैं. इतना ही नहीं, हनुमानजी की लाखों की पेंटिंग की फोटो भी इस पुस्तक में संग्रहित है. कई ऐसे स्कैच है जो बहुत ही मनभावन है. कई फोटो बरसों पुरानी है जो अब शायद ही देखने को मिलती है. देश-विदेश में स्थापित मूर्तियों को भी इसमें समाहित किया गया है. बाल्य अवस्था से वृद्धा अवस्था तक की फोटो को संकलित किया गया है.