सुल्तानपुर. कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में हनुमान जयंती पर सुरेश पांडेय के घर से हनुमान जी की प्रतिमा मिली है. बाथरूम के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदते समय अचानक कुछ ठोस वस्तु से टकराने की आवाज आई. इसके बाद जो दृश्य सामने आया उसने क्षेत्र के लोगों को भक्ति में डुबो दिया. गड्ढे में से बलुई पत्थर से निर्मित करीब 5 फुट ऊंची प्राचीन हनुमान प्रतिमा मिली.

प्रतिमा सामने आते ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. हनुमान जयंती के अवसर पर इस रहस्यमय खोज ने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर मजबूर कर दिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और भक्त पूजा-अर्चना के लिए मौके पर पहुंच गए, जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा. सूचना मिलते ही कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : Hanuman Janmotsav Special 2025: ऐसा मंदिर जहां शहीद के रूप में पूजे जाता है हनुमान जी, कहते हैं रात में गश्त लगाते हैं संकटमोचन…
घर मालिक ने की मंदिर बनवाने की घोषणा
गृहस्वामी सुरेश पांडेय ने इस अवसर पर भावुक होते हुए घोषणा की कि वे इस स्थान पर एक भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराएंगे, जहां प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. घटना स्थल पर काली प्रसाद पांडेय, अरुण दुबे, अजीत शुक्ला, नितिन मिश्रा, प्रकाश पांडेय, सर्वेश सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही. लोग इस दिव्य संयोग को “बजरंगबली का वरदान” मान रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें