Hanuman ji was a Muslim: देश में हिंदू-मुस्लिम विवाद से शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला स्कूल भी अछूता नहीं रहा। बिहार (Bihar) बेगूसराय (Begusarai) से ऐसा ही मामला सामने आया है। मुस्लिम शिक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन (Muslim teacher Mohammed Ziauddin) ने सातवीं के बच्चों को पढ़ाया कि भगवान हनुमान जी मुसलमान थे और नमाज पढ़ते थे। भगवान रामचंद्र ने हनुमान को नमाज पढ़ने की शिक्षा दी थी। बच्चों के घर जाकर अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद भड़के पैरेंट्स, जब स्कूल पहुंचे तो बवाल मच गया। इस बात को लेकर बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला प्रशासन से उस शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

कौन होगा रतन टाटा का वारिस? किसके पास जाएगी 400 बिलियन डॉलर की संपत्ति और टाटा ग्रुप की कमान- Ratan Tata Successor 

दरअसल पूरा मामला बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर का है। यहां बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर के एक शिक्षक ने भगवान हनुमान की अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा किया है। जियाउद्दीन नाम के शिक्षक का कहना है कि भगवान हनुमान शुरू से ही नमाज पढ़ते थे और वह जाति के मुसलमान थे। शिक्षक जियाउद्दीन ने यह बात सातवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ा रहा था।

VIDEO: पति ने वीडियो बनाकर खोली ‘रिश्वतखोर इंजीनियर पत्नी’ की पोल, बेड-तकिया, पूजा और किचन में हर तरफ दिखी नोटों की गड्डियां- Husband Exposes Wife

वहीं, इस बात को जब छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताया तो उनके परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने विद्यालय जाकर हंगामा किया। हंगामा के बाद शिक्षक ने अपनी बात पर लोगों से माफी मांगी।

तुम चले गए… रतन टाटा के निधन की खबर सुन टूटा उनकी प्रेमिका एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का दिल, कभी दोनों करना चाहते थे शादी- Ratan Tata & Simi Garewal

आरोपी शिक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन।

7वीं क्लास को पढ़ा रहे थे शिक्षक

बताया जा रहा है कि मंगलवार को 7वीं कक्षा के बच्चों को मोहम्मद जियाउद्दीन पढ़ा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये आपत्तिजनक बात कही। बच्चे जब घर गए तो उन्होंने परिजनों और गांव वालों को इस बात की जानकारी दी। गांव वाले एकजुट होकर मंगलवार को शिक्षक के घर भी गए थे। जिसके बाद आज स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में पेरेंट्स स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे।

ऐसे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार… जानिए क्या है पारसियों की ‘दोखमेनाशिनी’ परंपरा, जिससे इतर होगा अंतिम संस्कार

इसके बाद क्लास में जाकर बच्चों से जब इस संबंध में पूछताछ की तो कई छात्रों ने सबके सामने बताया कि ‘जियाउद्दीन सर ने हनुमान जी और राम जी को मुसलमान बताया था।’ बच्चों के इतना कहते ही लोग हंगामा करने लगे। लोगों के आक्रोश को देकर शिक्षक ने माफी मांग ली।

रतन टाटा के निधन पर भावुक हुए मुकेश अंबानी, लिखा- ‘आज मैंने एक मित्र को खो दिया…’,- Mukesh Ambani On Ratan Tata Death

गिरिराज सिंह ने की कार्रवाई की मांग

गिरिराज सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से कहूंगा ऐसे शिक्षकों के ऊपर अविलंब कार्रवाई की जाए। ऐसे शिक्षा रहेगा तो समाज में वैमनस्य फैलाएंगे और समाज को ऐसे शिक्षकों पर भरोसा नहीं है हिंदू समाज को। अभिभावकों के द्वारा स्कूल पहुंचकर बच्चों का भी वीडियो बनाया गया। जिसमें बच्चे बता रहे हैं कि शिक्षक ने भगवान राम और हनुमान को मुसलमान बताया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही शिक्षक जियाउद्दीन भी गार्जियन के सामने माफी मांग रहे हैं, उसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।

टोंटी चोर तेजस्वी यादव: पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर, लालू को बताया चारा चोर, पूर्व डिप्टी CM के बंगला खाली करने के बाद गायब मिले थे टोंटी-नल, बेसिन और एसी

कैसे हुआ मामले का खुलासा

इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताया। अभिभावकों को इस बात का पता चलते ही उनमे आक्रोश देखा गया। उसके बाद उन्होंने स्कूल जाकर हंगामा करना शुरू किया। हंगामा के बाद शिक्षक ने अपनी बात पर लोगों से माफी मांगी। इस बात को लेकर बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला प्रशासन से उस शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H