राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भगवान श्रीराम को नकारने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कोर्ट में शपथ पत्र देने वाली कांग्रेस श्रीराम भक्त हनुमान के शरण में पहुंची है। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले प्रदेश की कांग्रेस एकबार फिर हनुमान की शरण में पहुंची है। कांग्रेस ने टि्वटर कवर फोटो पर एमपी में उनकी सरकार के दौरान किए हुए धार्मिक विकास के कामों का बखान किया है।

इसी कड़ी में महाकाल मंदिर विकास, ओमकारेश्वर मंदिर विकास, राम वन गमन पथ, गौशाला निर्माण, ओम सर्किट निर्माण, शिप्रा की सफाई, पुजारी मानदेय वृद्धि, सीता माता मंदिर निर्माण, हनुमान मंदिर निर्माण, हनुमान चालीसा आयोजन, नर्मदा संरक्षण आदि कामों का उल्लेख किया है। कांग्रेस ने टिवटर प्रोफाइल में कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया है।

इस  अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है। आज हमारी धार्मिक भावनाएं और अधिक मजबूत हो रही हैं। हनुमान जन्मोत्सव शक्ति का प्रतीक है। सर्वधर्म सम्भाव की हमारी संस्कृति है। ये शक्ति और अधिक मजबूत हो रही है। छिंदवाड़ा में हनुमान जन्म उत्सव मनाया जा रहा है।

हनुमान जन्मोत्सव पर राजधानी भोपाल के खेड़ापति हनुमान मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे है। 300 साल से ज़्यादा पुराना है खेड़ापति का हनुमान मंदिर। सुरक्षा इंतज़ामों को देखते हुए मंदिर में पुलिस बल तैनात किए गए है। मंदिर के बाहर और अंदर दोनों जगह पुलिसकर्मी मौजूद है। दूर दर से दर्शन करने भक्त पहुंच रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus