मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जागृति बिहार एक्सटेंशन में आज से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन शुरू हो गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कथा स्थल पर 150 कैमरों से निगरानी की जा रही है। यहां 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
READ MORE : तेज रफ्तार कार खाई में गिरी : एक की मौत, 2 की हालत गंभीर, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
29 मार्च तक चलेगी हनुमंत कथा
बताया जा रहा है कि हनुमंत कथा आज से अगले 5 दिनों तक यानि 25 से 29 मार्च तक चलेगी। इस दौरान हनुमंत कथा सुनने के लिए तकरीबन 15 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वेस्ट यूपी में यह पहली कथा है। कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। धीरेंद्र शास्त्री यहां रुद्रावतार हनुमान के चरित्र और उनकी जीवन लीलाओं की कथा भक्तों को सुनाएंगे।
READ MORE : तेज रफ्तार कार खाई में गिरी : एक की मौत, 2 की हालत गंभीर, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल
आयोजकों ने कथा के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 28 या फिर 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी अनुष्ठान में शामिल होने के लिए मेरठ आ सकते हैं। इधर, मेरठ पुलिस ने हनुमंत कथा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। आज सुबह 9 बजे से शनिवार 29 मार्च तक मेरठ शहर के भीतर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें