चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में गुरुवार को बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्याकांड मामले में पुलिस ने 9 बालिक और 1 नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजवाड़ा पर कल बजरंग दल ने बड़ा प्रदर्शन किया था। जिसमें पुलिस को चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा है।

टीआई निलंबित: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था मासूम का शव, एसपी ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला 

दरअसल, गुरुवार को इंदौर में रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ता शुभम रघुवंशी को गले में चाकु गोप पर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी।

राजधानी में 7 घंटे ठप रही सीवेज व्यवस्था: काम बंद होने के बाद हरकत में आया प्रशासन, बढ़ती शिकायतों को देख अफसरों ने हड़ताली वाहन चालकों से की मुलाकात

राजवाड़ा पर कल यानी 7 जनवरी को बजरंग दल ने बड़ा प्रदर्शन किया था। जिसमें पुलिस को चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने 9 बालिक को गिरफ्तार कर 1 नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में किया। वहीं आरोपियों के अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई को लेकर पुलिस ने पत्राचार किया है। जल्द ही आरोपियों के अवैध अतिक्रमण तोड़े जा सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus