लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कमरौद स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में विराजमान हनुमान जी की मूर्ति से चांदी के दो मुकुट और अन्य सिंगार सामग्री चोरी कर ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कमरौद हनुमान मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी मंदिर में इसी तरह की चोरी हो चुकी है, जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर के पुजारी ने गुण्डरदेही थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।

400 साल पुराना है हनुमान मंदिर

बताया जा रहा है कि यह हनुमान मंदिर करीब 400 साल पुराना है और यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। चोरी किए गए चांदी के मुकुट और अन्य सिंगार सामग्री की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।