Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi-Zaheer Wedding) कानूनी तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं. इन दोनों ने सिविल मैरिज से जुड़ी सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. इसी बीच सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को लेकर अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि शादी-ब्याह गुड्डे-गुड्डी का खेल नहीं है.

दरअसल, सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर ने 23 जून को शादी कर ली. दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं, इसलिए इनकी शादी स्‍पेशल मैरिज एक्‍ट के तहत हुई है. जिस पर हनुमागढ़ के महंत राजूदास ने X पर पोस्ट कर कहा, ”हिंदू धर्म में विवाह कोई कॉंट्रैक्ट नहीं बल्कि जन्म-जन्मांतर का रिश्ता माना जाता है. इसलिए हिंदू धर्म के सभी युवा-युवती विवाह, धार्मिक विधि से, शास्त्रानुसार, अपने माता-पिता की मर्जी से अग्नि को साक्षी मानकर मंत्रोच्चार के बीच पूर्णतः सभी परंपराओं का पालन करें. उसके बाद जीवन भर एक दूसरे का सम्मान करें.”

उन्होंने कहा, ”शादी-ब्याह गुड्डे-गुड्डी का खेल नहीं है. माता-पिता की मर्जी से उन्हें मनाकर ही इस पवित्र बंधन में बंधे. बांकी देश में लोकतंत्र है. व्यक्तिगत तौर पर सब स्वतंत्र हैं. जिसकी जहां मर्ज़ी वहां कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा को भी इसकी स्वतंत्रता है. इसलिए किसी पर कुछ भी अभद्र टिप्पणी भी ना करें. यह हमारे संस्कार नहीं हैं. परिवर्तन ख़ुद से लाएं औरों में ला सकें तो बेहतर नहीं तो राम-राम कर लें. सबके ख़ुशमय जीवन की ही कामना करें.”

गौरतलब है कि सोनाक्षी के बांद्रा पश्चिम में समुद्र के किनारे स्थित 26 मंजिला अपार्टमेंट में शादी हुई. सोनाक्षी-जहीर की शादी में दोनों पक्षों के दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. इसमें सोनाक्षी के माता-पिता, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और आसनसोल से नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम, सोनाक्षी की करीबी दोस्त और ‘डबल एक्सएल’ की सह-कलाकार हुमा कुरैशी शामिल थीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m