सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के वार्ड नंबर- 5 हसनाबाद निवासी मनोज शाह की सुपुत्री की बारात के लिए दरवाजे पर लोग इंतजार कर रहे थे. बैंड बाजा और शहनाई की गूंज सुनाई दे रही थी, लेकिन तभी आचानक घर के सामने हाईवे पर अज्ञात गाड़ी के ठोकर से दुल्हन के पिता मनोज शाह बुरी तरह से घायल हो गए.
जल्दी बाजी में करवाई गई शादी
दरवाजे पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और मेहमान जुटे हुए थे. सभी लोग में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने पकड़ीदयाल अनुमंडली अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री है. सबसे बड़ी दोनों पुत्री है, जो बड़ी पुत्री की शादी का माहौल मातम में बदल गया और ग्रामीणों ने किसी तरह जल्दी बाजी में लड़का-लड़की की शादी करवाई.
बिना खाए पिए ही वापस चले गए बाराती
शादी के बाद बाराती बिना खाये पिये ही वापस चले गए. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सकुन्तला कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दुल्हन के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गया से लापता 4 युवतियां हरियाणा से बरामद, एक मानव तस्कर युवक गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें