मध्यप्रदेश में होली की खुशियां सोमवार को मातम में पसर गई। प्रदेश के तीन जिलों में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
आकिब खान, दमोह/हटा। सोमवार को जहां सब होली की खुशियां मना रहे थे, वहीं दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार शाम की है। हादसे में घटनास्थल पर ही रघुवीर सिंह पिता चित्तर सिंह निवासी हरपालपुर की मौत हो गईं।
दिलीप सिंह निवासी देवडोंगरा एवं थमम्न सिंह पिता चित्तर सिंह और रमाकांत पिता दामोदर तिवारी यह दोनों निवासी हरपालपुर के बताए जा रहे हैं। जिन्हें पटेरा पुलिस ने रेस्क्यू कर 108 वाहन की मदद से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया था। वहीं रास्ते में रमाकांत तिवारी ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल की भी मौत हो गई। जबकि दो इलाजरत घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। तीनों के शव जिला अस्पताल में रखवा दिया है। पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
मुकेश सेन, टीकमगढ़। सागर स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई है। एक गंभीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतौरा तिग्गडा की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने श का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है।
कार और बाइक में सीधी टक्कर
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के कैलारस -थाना क्षेत्र अंतर्गत सैमई के पास कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक चालक सतेन्द्र सिकरवार पुत्र पप्पू सिकरवार उम्र 30 वर्ष निवासी रघुनाथ पुरा जौरा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल।
alluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक