मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) की सोयत कला थाना पुलिस और स्थानीय समाजसेवियों ने मानवता की मिसाल कायम की है। 11 माह से लापता मानसिक रूप से कमजोर युवक को आज उसके परिजनों से मिलाया। सारी आस छोड़ कर बैठे रूठे परिजनों की आज खुशी का ठिकाना नहीं है।
दरअसल, मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला नारायण पिता छगन सोनी (40) अपने परिवार वालों के साथ अहमदाबाद गुजरात रहने लगा था, जहां से वह करीब 11 माह पहले लापता हो गया था। बचपन में सिर में लगी चोट की वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर था। वहीं परिजनों ने उसे ढूंढने के तमाम प्रयास किए लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने उसे मृत समझ कर उसके घर लौटने की आस छोड़ दी।
इधर गत दिनों गश्त के दौरान आखिर युवक सोयत में पुलिसकर्मी दिनेश गुर्जर को दिखा। तब पुलिस और स्थानीय समाजसेवीयों ने उसे परिवार से मिलाने की ठान ली और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो राजस्थान उसके गृह क्षेत्र पहुंचा, जहां से गुजरात में रह रहे उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई। सूचना मिलते ही नारायण का भाई और और उसकी मां सोयत पहुंचे। मामले को लेकर थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने युवक नारायण को उनके दस्तावेजों की जांच कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
परिजनों ने बताया कि नारायण जब कक्षा 7वी में पढ़ता था, तब स्कुल में बच्चों ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया था। तब से ही नारायण की मानसिक हालात ठीक नहीं थी। नारायण की परविश उसके पिता-माता और भाई-बहनों ने बड़े लाड़ प्यार से की। नारायण अक्सर घर से बिना बताए पहले भी जा चुका है, लेकिन 1-2 दिन में वापस घर आ जाता था। जून 2023 में इस बार पहली बार नारायाण 11 महीने से घर से गायब था। तमाम प्रयास किए, पेम्पलेट छपवाए लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। वे नारायण को ढूंढ-ढूंढ के हिम्मत हार चुके थे और नारायण को मृत मानकर उसके घर आने की आस छोड़ चुके थे। आज नारायण से मिलकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक