रमेश बत्रा,तिल्दा-नेवरा. रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. प्रमोद दुबे को कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है. तिल्दा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने इस खुशी में तिल्दा नेवरा स्टेशन के पास फटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया है. इस अवसपर पर कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाइयां भी बांटी.
इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महामंत्री राम गिड़लानी, नीरज राठी सचिव जिला कांग्रेस, सुनील सोनी शहर अध्यक्ष, आदि सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की एवं बधाईयां दी.