रायपुर- बलराम दासजी टंडन के निधन के बाद मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजभवन में आज हुए एक सादे समारोह में आनंदी बेन ने छत्तीसगढ की राज्यपाल के रूप में शपथ ली. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह, चीफ सेक्रेटरी अजय सिंह, पीएस टू सीएम अमन सिंह सहित कुछ ही लोग मौजूद थे. इससे पहले आनंदी बेन को रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है.

आपको बता दें कि राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन बुधवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. उनके पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ ले जाया गया है. जहां उनका दाह संस्कार किया जाएगा. राज्यपाल के निधन के बाद कल देर रात ही मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बने पटेल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का भी प्रभार दे दिया गया था. जिसके बाद आज उन्होंने शपथ लिया है.