मुंबई. बॉलीवुड स्टार Abhishek Bachchan आज अपना 46वां जन्मद‍िन मना रहे हैं. अभ‍िषेक को एक तरफ अपने पिता अमिताभ के नाम का सहारा तो मिला ही लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें कई सारी मुश्क‍िलों का सामना करना पड़ा है. Abhishek Bachchan की प्रोफेशनल लाइफ के स्ट्रगल से तो लगभग सभी वाक‍िफ हैं, पर उनकी न‍िजी जिंदगी की कुछ कठ‍िनाइयों से लोग अनजान हैं. अभ‍िषेक बचपन में एक बीमारी के श‍िकार थे. उन्हें डाइलेक्स‍िया था.

इसे भी पढ़ें – जल्द जांच, जल्द पहचान और जल्द इलाज, ये हैं कैंसर से निदान के प्रमुख स्तंभ – डॉ अनिमेष चौधरी 

9 साल की उम्र में हुई थी बीमारी

बता दें कि 9 साल की उम्र में Abhishek Bachchan के डाइलेक्स‍िया से ग्रस्त होने का पता चला था. यह व‍िकार खासकर बच्चों में पाया जाता है. इसमें बच्चों में पढ़ने की क्षमता नहीं होती, वे शब्दों को पहचान नहीं कर पाते और उसे पढ़ने या बोलने में सक्षम नहीं होते हैं. अभ‍िषेक के साथ भी बचपन में कुछ ऐसा ही था. इस बीमारी के बारे में अगर और जानना है तो आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर देख सकते हैं. फिल्म में दर्श‍िल सफारी ने डाइलेक्स‍िया से ग्रस्त बच्चे का बेहतरीन किरदार निभाया है.

एक्टर Abhishek Bachchan भी इसी बीमारी से ग्रस्त थे. सही ट्रीटमेंट के बाद अभ‍िषेक की बोली सही हुई और आज उनकी फर्राटेदार डायलॉग डिलीवरी सुनकर लगता ही नहीं क‍ि एक्टर कभी इस बीमारी का श‍िकार थे.

इसे भी पढ़ें – Vegetarian Keema : अब घर पर बनाएं खास गोभी कीमा, खाने में है काफी स्वादिष्ट, जानें इसकी रेसिपी … 

ये है एक्टर की आने वाली फिल्में

साल 2000 में Abhishek Bachchan ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने ओम जय जगदीश, जमीन, रन, युवा, धूम, बंटी और बबली, सरकार, दस, ब्लफमास्टर, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, दिल्ली-6, पा, रावण, बोल बच्चन, मनमर्ज‍ियां जैसी हिट फिल्में दी हैं.

वहीं. अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज उनकी सीरीज ब्रीद ने अभ‍िषेक के एक्ट‍िंग टैलेंट को बेहद पॉपुलैर‍िटी दी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में दसवीं और SSS-7 शामिल हैं.