Happy Birthday CM Bhagwant Mann: कृषि के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाला पंजाब अब उद्योग के क्षेत्र में तेजी से नई पहचान बनाता जा रहा है. पिछले तीन साल में सिंचाई का रकबा 85 प्रतिशत तक पहुंचाने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल पर दुनिया की नामी-गिनामी कम्पनियों द्वारा 88,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश राज्य मॅलाया गया है. स्टैंड-अप कॉमेडी का यह जुगनू आज राजनीतिक क्षितिज पर तारा बनकर चमक रहा है. भगवंत मान मध्यवर्गी परिवार से आते हैं.

इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट पर लगाई ताकत

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब ने मूलभूत सुविधाओं के साथ ही इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के मामले में भी खूब काम किया है. इसके चलते अब पंजाब की पहचान इंडस्ट्री फ्रेंडली राज्य के रूप में बन रही है. मान सरकार के विकास कार्य सशक्त और समृद्ध पंजाब की नींव को मजबूत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर पंजाब में 90 प्रतिशत घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है. इससे घरों की आमदनी बढ़ी है. राज्य में 3 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिली हैं. इसके साथ ही 115 लाख लोगों ने ‘सीएम दी योगशाला’ का लाभ उठाया है.शिक्षा क्षेत्र में मान सरकार द्वारा किए जा रहे काम भविष्य में शानदार परिणाम देंगे. पंजाब में योजनाबद्ध तरीके से 118 स्कूल ऑफ एमीनेंस स्थापित किए गए हैं. पढ़ाई-लिखाई बेहतर हो इसके लिए शिक्षकों को सिंगापुर और फिनलैंड में ट्रेनिंग दिलवाई गई है.

1.23 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव

मार्च 2022 से अब तक राज्य को 1.23 लाख करोड़ रुपए के निवेश (इंवेस्टमेंट) प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें 88,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश राज्य में लाया गया है. इससे 4.7 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है. वह पंजाब के हजारों परिवारों के लिए उम्मीद की किरण हैं. यह नौकरियां सिर्फ एक शहर या एक इलाके तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में फैली हुई है. इससे हर जिले, हर तहसील के युवाओं को फायदा होगा. उन्होंने कहा, नेस्ले, फ्रायडनबर्ग, कारगिल, डैनोन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां अब पंजाब की औद्योगिक पहचान का हिस्सा बन चुकी हैं. फास्टट्रैक पंजाब पोर्टल देश का सबसे उन्नत सिंगल विंडो सिस्टम है, जो 150 से ज्यादा सरकारी से व्यवसाय सेवाएं प्रदान करता है.