इमरान खान, खंडवा। आज, 4 अगस्त 2024 को, हम बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार का 95वां जन्मदिवस मना रहे हैं। “Lalluram Com” इस अवसर पर किशोर कुमार की गृह नगरी खंडवा से उनके जीवन की कुछ दिलचस्प बातें पेश कर रहा है।
किशोर कुमार, जिनका जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था, एक बहु-प्रतिभाशाली कलाकार थे। वह एक सिंगर, अभिनेता, संगीतकार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। किशोर कुमार का असली नाम ‘आभास कुमार गांगुली’ था। फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने 1946 में फिल्म ‘शिकारी’ से की थी। हालांकि आज किशोर कुमार हमारे बीच नहीं हैं, उनकी मधुर आवाज और उनके गाए हुए गीत आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।
किशोर कुमार ने 1970 से 1987 के बीच सबसे महंगे गायक के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र जैसे कई दिग्गज कलाकारों के लिए अपनी आवाज दी। उनके प्रशंसक आज भी उनकी समाधि पर दूध-जलेबी का भोग चढ़ाते हैं और उनके गीत गाकर उन्हें याद करते हैं। मध्य प्रदेश सरकार भी किशोर कुमार के जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में मना रही है।
किशोर कुमार की खंडवा से गहरी नाता था। वह अपने दोस्तों को “किशोर कुमार खंडवे वाले” कहकर पहचान देते थे और खंडवा के लालाजी की दूध-जलेबी को बेहद पसंद करते थे। वर्ष 1987 में, किशोर कुमार ने फिल्मों से संन्यास लेने के बाद खंडवा में अपने पुश्तैनी मकान में बसने का निर्णय लिया था। आज वह घर जर्जर हालत में है, लेकिन वहां रखा सामान आज भी उनकी प्रतीक्षा कर रहा है।
किशोर कुमार के कुछ हिट गाने:
- मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू (फिल्म: “अराधना”)
- रुकी रुकी सी जिंदगी (फिल्म: “चलती का नाम गाड़ी”)
- कभी कभी मेरे दिल में (फिल्म: “कभी कभी”)
- यह जो मोहब्बत है (फिल्म: “छोटी सी बात”)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक