मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता Sanjay Dutt का जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ था. उन्होंने अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नर्गिस के घर जन्म लिया था. संजय दत्त भी अपने माता-पिता की तरह के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. संजय दत्त की जिंदगी उनकी फिल्मों की तरह रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. कभी खुद गलती कर बैठे तो कभी हालात ने मजबूर किया.

Sanjay Dutt ने बहुत कम उम्र में ही जेल की काल कोठरी तक देख ली. इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी जिंदगी इतने ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली रही. कई लड़कियों संग अफेयर्स से लेकर ड्रग्स की लत और फिर टाडा केस में जेल, संजय दत्त की जिन्दगी के ये तमाम पहलू सबके सामने हैं.

इसे भी पढ़ें- शहनाज गिल सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘कहां हो शहनाज’

बड़े पर्दे पर Sanjay Dutt अपने अभिनय से करोड़ों दिलों को जीतने वाला जिंदगी के कई बुरे दौर से गुजरे हैं. संजय दत्त 1981 में अपनी डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ से ही बॉलीवुड में छा गए थे, जिसके बाद बुरे दौर की शुरुआत भी तभी से हो गई थी. उनकी पहली फिल्म के प्रीमियर से ठीक तीन दिन पहले उनकी मां और मशहूर अभिनेत्री नर्गिस का निधन हो गई. इसके बाद अगले साल ड्रग्स लेने की वजह से पांच महीने की जेल और अमेरिका के नशा मुक्ति केंद्र में दो साल रहकर ड्रग्स से पीछा छुड़ाने के बाद वापस लौटकर बॉलीवुड में वापसी की इसके बाद Sanjay Dutt को खुद से उम्र में बड़ी ऋचा शर्मा से प्यार हुआ और शादी भी हो गई.

लेकिन संजय जब तक ऋचा के साथ को ठीक से महसूस कर पाते, उन्हें पत्‍‌नी के ब्रेन कैंसर की खबर ने अंदर से झकझोर दिया. संजय दत्त के फिल्मी करियर का ग्राफ बेशक तेजी से चढ़ता गया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में ठहराव नहीं आया. उस समय संजय दत्त ने साजन, सड़क और खलनायक जैसी सुपरहिट फिल्में कीं थी.

इसे भी पढ़ें- Krunal Pandya के संपर्क में आए थे 8 खिलाड़ी, वर्तमान में हैं आइसोलेट, सभी लोगों की रिपोर्ट आई…

1993 में जब मुंबई बम धमाकों की जांच के दौरान संजय दत्त पर हथियार रखने का आरोप लगा था, तब 16 महीने की जेल काटी और लगभग 20 साल तक अदालतों के चक्कर काटने के बाद जेल पहुंच गए. फिल्म मुन्नाभाई करने के बाद संजय दत्त की बैड ब्वॉय की इमेज भी बदलने लगी. यह फिल्म सही मायनों में उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इसी फिल्म के सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई से उनके करियर को और बुलंदी मिली.

वहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ Sanjay Dutt के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों ने एक साथ ‘साजन’, ‘खलनायक’, ‘थानेदार’, ‘कानून अपना अपना’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. इनकी जोड़ी पर लोगों ने भी खूब प्यार बरसाया.