Happy Birthday Shilpa Shetty: बॉलवुड की धड़कन गर्ल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपना जन्मदिन मना रही है. उनकी फिटनेस और ग्लैमरस लुक को देखकर उनकी उम्र का अनुमान लगा पाना अभी मुश्किल है. अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में राज करने वाली एक्ट्रेस अब लोगों को फिटनेस के मंत्र भी दे रही हैं.
वह इस फील्ड में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी है, यह बात अलग है कि एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ विवादों पर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी सरेआम kiss करने को लेकर तो कभी पति और अपनी सेकंड मैरिज को लेकर, आइए जानते हैं Shilpa Shetty के जीवन से जुड़े कुछ रोचक बातें.
Shilpa Shetty ने लिम्का के एड फिल्म से करियर की शुरुआत की थी और 1993 में शाहरुख खान, काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाजीगर’ से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला. इस फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं.
OTT डेब्यू की तैयारी
Shilpa Shetty अब जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. ये एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से ओटीटी पर धाक जमाने को तैयार हैं.
एक्ट्रेस ने कराई थी सर्जरी
अपनी ब्यूटी से लोगों को घायल करने वाली Shilpa Shetty ने सुंदरता के लिए बहुत कुछ किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Shilpa Shetty ने अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का भी सहारा लिया था. हालांकि, इस बात की जानकारी शिल्पा कभी भी अपने फैंस से शेयर नहीं की. इतना ही नहीं, इससे एक्ट्रेस की डूबते हुए करियर को भी काफी रफ़्तार मिली.
पर्सनल लाइफ भी रही विवादोभरी
पर्सनल लाइफ की बात करे तो एक्ट्रेस ने 22 नवंबर 2009 को लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग शादी की है और अब वह दो बच्चों की मां बन गई हैं. शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं लेकिन राज की पहली पत्नी कविता ने एक समय उनका घर तोड़ने तक का आरोप शिल्पा पर लगाया था. इसके बाद पोर्न वीडियो ग्राफ मामले पर लंबे समय तक उनके पति और उन पर विवाद चलता रहा.
याद रहेगा वो kiss
Shilpa Shetty तब चर्चाओं में आईं जब एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर हो रहे एक इवेंट के दौरान ही उनको हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर ने Kiss कर लिया. इवेंट के दौरान ही उन्होंने शिल्पा को Kiss किया, ऐसे में देशभर में बवाल मचना शुरू हो गया. बकौल शिल्पा उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला.
इसके बाद पुजारी ने भी उन्हें Kiss किया. ओडिशा के साक्षीगोपाल मंदिर शिल्पा दर्शन के लिए गई. जहां पर उनके गाल पर एक पुजारी ने Kiss कर लिया था. इस घटना पर भी खूब बवाल मचा. इस पर शिल्पा ने कहा था कि उनके पिता की उम्र के वो पुजारी हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें