मुंबई. फेमस सिंगर Sunidhi Chauhan आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. Sunidhi बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर में से एक हैं. उनका जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था. Sunidhi Chauhan शुरुआत से ही अपनी अनोखी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में Sunidhi एक बड़ा नाम बन चुकी हैं.

बता दें कि Sunidhi Chauhan ने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी गाने गाए हैं. सुनिधि बचपन से ही गाने से प्यार करती है, उन्होंने 4 साल की उम्र से ही गाने की शूरुआत कर दी थी. सुनिधि के पिता थिएटर आर्टिस्ट थे, जिसके कारण उन्होंने छोटी उम्र से ही स्टेज परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- Ajay Devgn की अपकमिंग फिल्म Bhuj- The Pride of India हुई LEAK, मेकर्स को लगा झटका … 

Sunidhi ने दिल्ली में रहते हुए कई जागरण और माता के मंदिर में गाने गाए हैं. जहां लोगों को उनकी आवाज बहुत अच्छी लगती थी. जिस वजह से उन्हें कई और जगहों पर भी गाने के लिए आमंत्रित किया जाने लगा. एक रियलिटी शो के मंच पर जब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तबस्सुम ने सुनिधि को गाते सुना, तो उन्होंने उनके परिवार को मुंबई आने की सलाह दी. जिसके बाद तबस्सुम की बात मानकर सुनिधि मुंबई आ गई. मुंबई में दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें- Rishabh Pant ने तोड़ा Mahendra Singh Dhoni का ये रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर पूरे किए …  

सुनिधि ने यहां इस पूरी प्रतियोगिता को जीता और लता जी से ट्रॉफी भी पाई. सुनिधि आज गाना भी गाती हैं, कई बड़े स्टेज शो भी करती हैं. इसके अलावा सिंगर कई रियलिटी शो भी जज कर चुकी हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर सुनते हैं उनके सदाबहार 10 गाने

1. कमली (Kamli)

2. प्यार की एक कहानी सुनो (Pyaar Ki Ek Kahani Suno)

3. शीला की जवानी (Sheila Ki Jawani)

4. भागे रे मन कहें ( Bhaage Re Mann Kahin) 

5. मसखरी (Maskhari)

6. लए डूबा (Lae Dooba)

7. आपका क्या होगा जनाबे आली (Aapka Kya Hoga Janabe Ali)

8. हल्का हल्का (Halka Halka )

9. इंजन की सीठी (Engine Ki Seeti)

10. द डिस्को सांग (The Disco Song)