Yuvraj Singh Net Worth: टीम इंडिया स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह आज 43 साल के हो गए. वो भारतीय क्रिकेट के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. युवराज ने अपने करियर के लिए कुल 3 आईसीसी ट्रॉफी भी जीती थीं. आइए जानते हैं इस दिग्गज की पर्सनल लाइफ के बारे में…
Yuvraj Singh Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज यानी 12 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने क्रिकेट करियर में कई बार ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है. क्रिकेट से संन्यास के बाद भी युवी की कमाई और लाइफस्टाइल सुर्खियों में रहती है. आइए जानते हैं युवराज के पास कितनी दौलत है और वो कहां से कमाई करते हैं.
कुल संपत्ति और कमाई (Yuvraj Singh Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2024 में युवराज सिंह के पास 291 करोड़ की दौलत है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह कई ब्रांड्स का चेहरा बने हुए हैं और हर महीने 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. युवराज के कई स्टार्टअप और बिजनेस वेंचर्स हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है. युवराज के पास लगभग ₹50 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है.
युवराज सिंह के आलीशान घर कहां-कहां हैं?
मुंबई- युवराज के पास वर्ली के ओमकार 1973 में दो आलीशान अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत ₹64 करोड़ बताई जाती है. इतना ही नहीं गोवा में उनका एक शानदार हॉलिडे होम भी है.
चंडीगढ़ में युवराज के पास एक दो मंजिला हवेली है.
युवराज सिंह की गाड़ियों का शानदार कलेक्शन
युवराज सिंह को लक्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें शामिल हैं.
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
लैम्बॉर्गिनी मरसिएलागो
बीएमडब्ल्यू एम5 ई60
बीएमडब्ल्यू X6M
ऑडी क्यू5
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर, बल्ले और गेंद से मचाया है धमाल
वनडे करियर- 304 मैचों में 8701 रन, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं.
टी20 करियर- 58 मैचों में 1177 रन, जिसमें उनका 12 गेंदों पर अर्धशतक का रिकॉर्ड अब भी कायम है.
टेस्ट करियर- 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.
गेंदबाजी- युवी ने टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 111 विकेट और टी20 में 28 विकेट चटकाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक