Yuvraj Singh Top Record: टीम इंडिया स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह आज 43 साल के हो गए. उनका करियर क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी यादगार फिल्म जैसा है. 6 छक्कों की पारी, 12 गेंदों में अर्धशतक, 2011 वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और न जाने कितने शानदार पल उन्होंने क्रिकेट जगत को दिए हैं. जानिए युवी के टॉप 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, जिन्होंने युवी को ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का लीजेंड बना दिया.
Yuvraj Singh Top Record: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिग्गज का करियर एक प्रेरणा है. उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ी और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. क्रिकेट में उनके छक्कों की गूंज और “सिक्सर किंग” के नाम से उनकी पहचान हमेशा कायम रहेगी. 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने से लेकर 6 छक्कों के ऐतिहासिक कारनामे तक, युवराज ने भारतीय क्रिकेट को कई सुनहरे पल दिए हैं. आइए उनके टॉप 5 रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं…
- एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया था. युवराज का यह कारनामा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ था. आज भी जब एक ओवर में 6 छक्कों की चर्चा होती है, तो सबसे पहले युवराज सिंह का नाम आता है.
- टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज अर्धशतक
युवराज सिंह के नाम टी20 इंटरनेशनल में पहली सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया था. टी20 विश्व कप में युवी के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.
- नंबर 5 पर सबसे ज्यादा वनडे शतक
युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 7 शतक जड़े हैं. इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन युवराज ने इसे बखूबी किया. युवराज ने वनडे करियर में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं. युवी के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है.
- ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने
युवराज सिंह ने तीनों प्रमुख ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों (टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने का गौरव हासिल किया है. वो ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
- आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी
आईपीएल 2009 में युवराज सिंह ने अपने गेंदबाजी कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया और एक ही सीजन में 2 हैट्रिक लीं. वह आईपीएल इतिहास के उन चुनिंदा ऑलराउंडर्स में से एक हैं, जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है. उस समय युवी पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) का हिस्सा थे और अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने विपक्षी टीमों को चौंका दिया था.
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने वनडे के 304 मैचों में 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 के 58 मैचों में 1177 रन हैं. टेस्ट के 40 मैचों में 1900 रन, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. युवी के नाम टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 111 विकेट और टी20 में 28 विकेट दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक