विक्रम मिश्र, लखनऊ. साल 2024 की ढलती शाम आज रोशनी और गाजे बाजे के साथ अस्त हो जाएगी और स्वैग से होगा 2025 का स्वागत. जी हां लखनऊ में होटल, पार्क के साथ मंदिरों में लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है. शहर के होटल और रेस्तरां रंगीन रोशनी में सराबोर हो गए हैं. ज़्यादातर स्थानों पर पार्टी का आयोजन होने की तैयारी चल रही है. बड़ी संख्या में इसकी बुकिंग भी हो गई है.
इसे भी पढ़ें- काम के बदले मिली मौतः जहरीली गैस रिसाव से 2 युवकों की चली गई जान, ग्रामीणों के बीच मचा हड़कंप, जानिए कब और कैसे हुआ हादसा
बता दें कि होटल ताज में 2500 रुपये में कपल डिनर बुक करने पर लाइव डीजे बैंड और म्यूजिक फ्री में मिलेगा. समिट बिल्डिंग के रेस्तरां में 8,999 रुपयों में कपल पार्टी की बुकिंग हो रही है. जहां पर अनलिमिटेड फ़ूड और म्यूजिक एन्जॉय कर सकते हैं. इसी प्रकार अवध शिल्पग्राम हज़रतगंज चांसलर क्लब जिमखाना शहर के विभिन्न क्लब्स में जश्न की खास तैयारी है.
धार्मिक स्थलों पर चलेगा प्रार्थनाओं का दौर
शहर के प्रमुख मंदिर, गुरुद्वारा, मठों और गिरजाघरों में नए साल की पूर्व संध्या पर प्रार्थनाओं का दौर चलेगा. नए साल के पहले दिन राजेन्द्र नगर के महाकाल मंदिर में अरणी मंथन से ज्वाला प्रकट कर तीन दिनों तक विशेष पूजन कार्यक्रम होगा. इस्कान मंदिर में कान्हा के लिए वृंदावन से डेढ़ लाख रुपयों का जरी सूट आएगा. सत्य मंदिर में विश्व कल्याण की भावना से प्रेरित 9 साध्वी 51 खण्ड की प्राथना करेंगी. ब्रम्हकुमारिज में भक्तों को संस्कारों का पाठ पढ़ाया और दीक्षित किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें