Happy New Year 2025 Celebration: नए साल-2025 का आगाज हो गया है। दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए न्यू ईयर (2025) का जोरदार स्वागत किया है। दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टाइम जोन के मुताबिक नया साल आया। वहीं भारत में भी नए साल का शानदार आगाज हुआ है। नए साल में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नए साल का स्वागत किया जा रहा है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड से लेकर असम और दक्षिण भारत के कन्याकुमारी तक नए साल का जश्न खूब जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। नए साल की शुरुआत लोग भक्ति से करना चाहते हैं। लिहाजा देश के सभी प्रमुख मंदिरों से लेकर अन्य मंदिरों में लोग पहुंच रहे हैं। इसके कारण भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi ) ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- 2025 की शुभकामनाएँ! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियाँ लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ ( Mata Vaishno Devi)
नए साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सात दिन से कटरा में चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। कटरा में घोड़े, पिट्ठू, पालकी वाले और दुकानदार हड़ताल पर थे। बीती रात संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने का एलान किया। हड़ताल खत्म करने के एलान के बाद कटरा में जश्न का माहौल है। वहीं साल के पहले दिन माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है।
सिद्धि विनायक मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ (Shree Siddhivinayak Temple)
मुंबई के सिद्धि विनायक के दरबार में आज साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह सिद्धि विनायक की आरती की गई, बड़ी संख्या में लोग गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे लाखों भक्त (Shri Ram Janmbhoomi Temple)
वर्ष 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmbhoomi Temple) पहुंचे। इस दौरान काफी दूर तक भक्तों की लाइन पहुंच गई। लोग घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
गंगा आरती में दिखा भक्तों का सैलाब (Varanasi Ganga Aarti & kashi vishwanath temple)
वाराणसी में गंगा आरती (Varanasi Ganga Aarti) के दौरान भक्तों का सैलाब भी दिखा। शिव नगरी काशी में नए साल के स्वागत के लिए बीती शाम भी दशाश्वमेध घाट पर भव्य और शानदार गंगा आरती हुई। 2100 दीप सजाकर सभी को नए साल 2025 की मंगलकामनाएं की गई। साथ ही काशी विश्वनाथ (kashi vishwanath temple) के दर्शन करने काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालुओं के जयकारे से विश्वनाथ मंदिर का कोना-कोना गूंज उठा. इस अवसर पर विशेष मंगला आरती भी की गई और बाबा का श्रृंगार भी हुआ है। बताते चलें कि आज अनुमान के अनुसार आठ लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में हाजिरी लगा सकते हैं। वहीं यह भीड़ घाटों और बनारस के सड़को पर भी दिख रही है।
बांके बिहारी मंदिर में लगी भक्तों की कतार (Shri Banke Bihari Temple)
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में सुबह-सुबह दर्शन करने के लिए लगी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बांके बिहारी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार नजर आ रही है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ (Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple)
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है। हर कोई नए साल के पहले दिन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आतुक है। महाकाल के दर्शन के लिए काफी दूर से भक्तों की लाइन लगी है। मंदिर में भव्य भस्म आरती का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे शहर में उत्सव का माहौल बना दिया. भक्तों ने भगवान महाकाल से सुख-समृद्धि की कामना की।
नए साल के पहले दिन स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु (Sri Harmandir Sahib)
नए साल 2025 के पहले दिन श्रद्धालु अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक