वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के अधिकारियों के साथ न्यूयॉर्क स्थित एजेंसी मुख्यालय के अंदर ले जाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो व्हाइट हाउस के आधिकारिक अकाउंट Rapid Response 47 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में 63 वर्षीय मादुरो काले हुडी में, हाथों में हथकड़ी लगाए, नीले कालीन वाले कॉरिडोर से गुजरते दिख रहे हैं, जिस पर “DEA NYD” लिखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादुरो ने कमरे में मौजूद अधिकारियों से “गुड नाइट” और “हैप्पी न्यू ईयर” कहा.
एयरबेस से DEA ऑफिस तक पूरी ‘परेड’
अमेरिकी सेना ने मादुरो को न्यूयॉर्क के एक एयरबेस पर उतारने से लेकर DEA मुख्यालय तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की. व्हाइट हाउस की रैपिड रिस्पांस 47 टीम ने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया, जिन्हें पूरी दुनिया में देखा जा रहा है.
हथकड़ी में, काली हुडी पहने दिखे मादुरो
मैनहैटन स्थित DEA कार्यालय के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है. इसमें 63 वर्षीय मादुरो हथकड़ी पहने, काले रंग की हुडी वाली स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं. वे ‘DEA NYD’ लिखे नीले कालीन से ढके गलियारे में चलते दिखे. यहां वह अधिकारियों को ‘गुड नाइट, हैप्पी न्यू ईयर’ कहते नजर आए. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार शाम मादुरो की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी और हाथों में हथकड़ी लगी थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज ने कराकास के हाई-सिक्योरिटी Ft Tiuna मिलिट्री कंपाउंड में एक सरप्राइज अटैक के दौरान पकड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अपने बेडरूम में सो रहे थे जब ऑपरेशन शुरू हुआ. अमेरिका ने ये मिशन “ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व” नाम से चलाया गया, जिसमें अमेरिकी सेना की डेल्टा फोर्स और अन्य एलिट यूनिट्स शामिल थीं. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ने में लगभग 30 मिनट लगे. ऑपरेशन के दौरान कोई अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया.
मादुरो को कहां रखा गया है?
वीडियो सामने आने के बाद जानकारी मिली कि मादुरो को पहले एक अमेरिकी सैन्य बेस पर ले जाया गया और फिर न्यूयॉर्क सिटी ट्रांसफर किया गया. DEA ऑफिस से उन्हें ब्रुकलिन स्थित Metropolitan Detention Centre भेजा गया है. यह वही जेल है जहां पिछले साल रैपर Sean “Diddy” Combs को ट्रायल के दौरान रखा गया था.
कोकीन तस्करी और नार्को-टेररिज्म के आरोप
अमेरिका ने मादुरो पर कोकीन तस्करी, नार्को-टेररिज्म को बढ़ावा देने और चुनावों में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों के आधार पर अमेरिका ने वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन की योजना बनाई. अमेरिकी सेना ने कार्रवाई से पहले कैरेबियन सागर में वेनेजुएला की घेराबंदी की थी. अमेरिका ने मादुरो को सत्ता छोड़ने और देश छोड़ने को कहा था, लेकिन उनके इनकार के बाद हवाई हमले किए गए और अंत में उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


