Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. बाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज करीब 12 साल तक टीम इंडिया के लिए खेला. 2010 में डेब्यू के लेकर 2022 तक धवन लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे. वो मेन इन ब्लू के बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ थे, लेकिन पिछले 2 साल से चयनकर्ता उन्हें दरकिनार कर रहे थे, इसलिए आखिरकार धवन ने रिटायरमेंट ले लिया. धवन ने 1 मिनट 17 सेकंड का वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की जानकारी दी. इस वीडियो में उन्होंने अपने सफर को याद किया और इमोशनल हो गए.
1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में धवन ने कहा ‘ सभी को नमस्कार…आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं. जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं. आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना. वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहली मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी…मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी.
शिखर ने इस वीडियो में उस वक्त का जिक्र भी किया जब वो टीम इंडिया में आए थे. धवन ने बताया कि ‘टीम में खेलने के बाद मुझे आप फैन्स का प्यार मिला, लेकिन वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है. बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं.’
इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है
शिखर धवन इस बात से बेहद खुश और संतुष्ट हैं कि वो देश के लिए सालों तक खेले. वीडियो में उन्होंने इस बारे में कहा ‘मैं बहुत शुक्रगुजार हूं BCCI (बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया) और DDCA (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन), जिन्होंने मुझे मौका दिया और सारे फैंस का… मैं खुद से यही बात कहता हूं कि तू इस बात से दुखी मत हो कि तू अपने देश के लिए फिर नहीं खेलेगा, पर इस बात की खुशी अपने पास रख कि तू देश के लिए खेला और यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है.’
आखिरी मैच कौन सा रहा?
शिखर धवन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था. वो 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में करियर का आखिरी वनडे खेलने उतरे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 सितंबर 2018 को आखिरी टेस्ट खेला था. 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 खेला.
तीनों फॉर्मेट में दिखाया जलवा, 26 शतक लगाए
शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया. उनके नाम 34 टेस्ट मैचों में 2315, 167 वनडे मैचों में 6793 और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1759 रन हैं. तीनों फॉर्मेट में यह दिग्गज 26 शतक जमा चुका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें