नई दिल्ली। एक जनवरी 2020 से नए साल का आगाज हो चुका है. देश-विदेश में इस दिन को लेकर जश्न का माहौल है. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सब एक दूसरे को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और सीएम भूपेश समेत कई दिग्गज नेता बधाई देने से कैसे पीछे रह सकते हैं. उन्होंने ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकानाएं दी.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ‘नववर्ष और नये दशक की सुबह एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का एक अवसर है जो शांतिपूर्ण और करुणामयी हो. राष्ट्रपति ने सभी भारतीयों और वैश्विक समुदाय को नये साल की बधाई और शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी है और कहा है कि ‘साल 2020 बेहतर हो, यह साल आनंद और समृद्धि से भरा हो, हर कोई स्वस्थ रहे और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.’
Have a wonderful 2020!
May this year be filled with joy and prosperity. May everyone be healthy and may everyone’s aspirations be fulfilled.
आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2020
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सासंद राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर. यह साल आपका बेहतर हो. 2020 का स्वागत.’
Happy New Year to each and every one of you. Have a wonderful year! #Welcome2020
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2019
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम सब नया साल 2020 का स्वागत करते हैं. आप सबको नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ. यह वर्ष सभी देशवासियों के जीवन में ढेरों ख़ुशियाँ लेकर आए. हमारे समाज में भाईचारा एवं सौहार्द बढ़े, ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ. नवा बछर 2020 छत्तीसगढ़ बर नवा बिहान लेकर आवै.
हम सब नया साल 2020 का स्वागत करते हैं।
आप सबको नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह वर्ष सभी देशवासियों के जीवन में ढेरों ख़ुशियाँ लेकर आए। हमारे समाज में भाईचारा एवं सौहार्द बढ़े, ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
नवा बछर 2020 छत्तीसगढ़ बर नवा बिहान लेकर आवै।#Welcome2020 pic.twitter.com/uo0L6MjJn9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2019
बता दें कि पूरी दुनिया में नए साल 2020 का जश्न मनाया जा रहा है. सबसे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न शुरू हुआ. भारत के विभिन्न शहरों में भी लोगों ने धूमधाम से नए साल का आगाज किया. इस मौके पर देश के विभिन्न शहरों में कई रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला.