हापुड़. गंगा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में युवक का खड़े होकर स्टंट करना उसे भारी पड़ गया. स्टंटबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बस फिर क्या था. वीडियो ट्रैफिक पुलिस के पास भी पहुंचा और शख्स का 34500 रुपये का चालान कट गया.
दरअसल, एक शादी समारोह में दूल्हे के काफिले में एक गाड़ी में कुछ युवक स्टंट कर रहे थे. इसमें से एक युवक कार के ऊपर चढ़ गया. गाड़ी भी अच्छी स्पीड में लग रही है. इतना ही नहीं साथ में बैठे अन्य युवक गाड़ी की खिड़की और दरवाजों से लटक रहे हैं. गंगा एक्सप्रेसवे पर इस जानलेवा स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इसे भी पढ़ें : पति से बढ़कर पैसा है! सऊदी अरब से पति लौटा तो पत्नी ने मांगे कमाई के पैसे, देने से इंकार किया तो…
मामले में ट्रेफिक पुलिस ने कार की जानकारी जुटाई और चालक पर 34,500 रुपये का चालान लगाया. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई चल रही है और आगे भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. पुलिस ने चेताते हुए कहा है कि हाईवे पर इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



