Har Ghar Tiranga 2.0: देश का स्वतंत्रता दिवस आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और साल 2022 की ही तरह इस साल भी केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान 2.0 को चला रही है. इसके तहत देश के दूर-दूर के कोने तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंच सकें, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से भारतीय डाक विभाग को काम सौंपा गया है. कोई भी व्यक्ति या संस्थान 25 रुपए की दर से अपने नजदीकी डाकघर से तिरंगा खरीद सकता है या विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है.

इस साल भी सरकार 13-15 अगस्त, 2023 के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है. देश में 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेज के बड़े नेटवर्क का फादा उठाने और अभियान के तहत देश के सभी पोस्ट ऑफिस में भारतीय झंडों की बिक्री करने का फैसला लिया गया है.
आप भी पोस्ट ऑफिस में जाकर झंडा खरीद सकते हैं. इसके अलावा डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा जा सकेगा.

इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर कैसे खरीदें तिरंगा-

इंडिया पोस्ट के ट्वीट के अनुसार तिरंगा खरीदने के लिए अपने नजदीकी डाकघर में जाएं या ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें https://www.epostoffice.gov.in/
स्टेप 1 : लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें.
स्टेप 2 : क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 3 : ‘उत्पादों’ के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय ध्वज’ पर क्लिक करें और कार्ट में जोड़ें या यहां क्लिक करें.
स्टेप 4 : ‘बाय नाउ’ पर क्लिक करें, फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करें.
स्टेप 5 : ‘पेमेंट के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें.
स्टेप 6 : दिए गए पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर 25 रुपए का भुगतान करें.
ध्यान रखें एक ग्राहक शुरुआत में केवल पांच झंडे ही खरीद सकता है. ऑनलाइन आर्डर करते समय अपना फोन नंबर सही दे. राष्ट्रीय ध्वज की डिलीवरी निशुल्क की जाएगी.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें