अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रताड़ित कर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक हिन्दू युवती को शादी करने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा है. इस मामले की शिकायत पुलिस से हुई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना संज्ञान में आई है, पुलिस तफ्तीश कर रही है.

पूरा मामला भोपाल के गांधीनगर का है, जहां एक पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि 7 साल से धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. धर्म बदलकर शादी के लिए परेशान कर रहे हैं. रोजाना धमकी देते हैं. हर एक्टिविटी पर नज़र रखी जाती है. घर के बाहर CCTV कैमरा भी लगाया गया है.

Big Breaking: एमपी राज्य प्रशासनिक के 8 अधिकारियों के तबादले, जीएस धुर्वे अपर कलेक्टर अशोकनगर होंगे, कौन कहां-देखें सूची

दरअसल महिला के बहन ने मुस्लिम से शादी की है. बहन ने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया. अब पति रहमान उसकी बहन को भी धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित कर रहा है. धर्म परिवर्तन कर असलम नाम के युवक से शादी करने के लिए दबाव बना रहा है. घर पर कोई भी आता है, तो रहमान और उसके साथी उन्हें परेशान करते हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः एमपी से गुजरने वाली 43 ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

 पीड़ित महिला ने रहमान और साथियों से खुद की जान को ख़तरा बताया है. पुलिस में महिला शिकायत दर्ज करवा चुकी है. महिला का कहना है कि पुलिस ने फ़िलहाल कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की है. महिला का आरोप है कि धर्मांतरण की बात कोई भी मानने को तैयार नहीं है. पूरे मामले को ज़मीन का मामला बताकर घुमाया जा रहा है. मेरे सात साल के बेटे और मुझे जान का खतरा है.

इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दो दिन पहले एक महिला ने शिकायत की थी. संज्ञान में मामला है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus