पुणे- छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाली एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुणे के मगरपट्टा इलाके में फ्लैट की 11 वीं मंजिल से गिरने की वजह से महिला की मौत हुई. मृतका की पहचान मीनाक्षी पांडेय (46वर्ष) के रूप में हुई है. पुणे की हडपसर पुलिस ने प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पति गिरीश पांडेय को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले की विवेचना जारी है.
लल्लूराम डाट काम को पुणे की हडपसर पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका मीनाक्षी पांडेय के मंडला में रहने वाले भाई मृत्युंजय पाठक की शिकायत पर गिरीश पांडेय के खिलाफ धारा 306, 504 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.
हडपसर पुलिस के मुताबिक मृतका की शादी 17 साल पहले गिरीश पांडेय से हुई थी. लंबे समय तक छत्तीसगढ़ में रहने के बाद परिवार 2011 में पुणे शिफ्ट हो गया था. पेशे से इंजीनियर गिरीश मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. साप्ताहिक अवकाश पर पुणे आता रहा है.
बेरहमी से पीटता था गिरीश
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बातें सामने आ रही है कि गिरीश पांडेय मृतका को बेहरमी से पीटता था. मृतका के बेटे ने भी परिजनों से हुई बातचीत में इस बात का जिक्र किया है. परिजनों ने बताया कि गिरीश अपने बेटे के सामने ही न केवल मृतका को बुरी तरह पीटता, बल्कि गाली गलौच भी करता. परिजनों का दावा है कि मीनाक्षी खुदकुशी नहीं कर सकती थी. पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल पुणे पुलिस इस मामले में गहन जांच में जुटी हुई है.
तलाक के लिए कानूनी परामर्श ले रही थी मृतका
परिजनों का कहना है कि लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल रही मृतका मीनाक्षी पांडेय तलाक के लिए कानूनी सलाह ले रही थी. इसे लेकर उनकी वकीलों से लगातार बात हो रही थी. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को भी दिया था. मूलतः बिलासपुर का रहने वाले गिरीश पांडेय लगातार इसे लेकर भी मृतका को प्रताड़ित करता रहा है.