![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनोज यादव, कोरबा। अपने वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर एसईसीएल का पानी इंजीनियर पानी टंकी पर चढ़ गया. इससे विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी लगते ही आनन फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. मामले की तफ्तीश कर रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/05/732687f4-ab74-417e-aefb-4c047abef265.jpg?w=1024)
दरअसल, दीपका विस्तार कोल परियोजना का एक इंजीनियर खुदकुशी के इरादे से 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया. इंजीनियर एनके तिवारी सिविल विभाग में पदस्थ हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे तक पानी टंकी पर चढ़े रहा. मामले की जानकारी मिलने पर डॉयल 112 और दीपका पुलिस मौके पर पहुंची. इंजीनियर को नीचे उतारने के प्रयास में जुटी रही.
इस बीच विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. विस्तार परियोजना के महाप्रबंधक शशांक कुमार देवांगन के आने के बाद और उनके द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद वे नीचे उतरे.
देखिए VIDEO-