स्पोर्ट्स डेस्क- टी-20 वर्ल्ड कप और एम एस धोनी इन दिनों सुर्खियों में हैं, जब से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है तब से एम एस धोनी तो और सुर्खियों में आ गए हैं, और उनके क्रिकेट करियर को लेकर अलग अलग क्रिकेट के जानकार अलग अलग राय दे रहे हैं।
आईपीएल के मौजूदा सीजन को लेकर पहले ऐसा कहा जाता रहा था कि एम एस धोनी के लिए ये आईपीएल बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस आईपीएल के प्रदर्शन से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी तय होगी, लेकिन कोरोना वायरस नामक इस महामारी के चलते आईपीएल को अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया गया।
ऐसे में अब उनके टीम इंडिया में वापसी को लेकर अलग अलग क्रिकेट के जानकार अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं, इस बीच अब हरभजन सिंह ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है।
हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर एम एस धोनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो टीम प्रबंधन को उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ले जाना चाहिए, धोनी इतने बड़े प्लेयर हैं कि उन्हें आईपीएल के फॉर्म के आधार पर परखा नहीं जा सकता है। हरभजन सिंह आगे कहते हैं कि आप उनकी आईपीएल फॉर्म देखोगे, या उन्हें सम्मान दोगे या इस बात का ध्यान रखोगे कि वो भारत के महान खिलाड़ी, कप्तानों में से एक हैं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। हरभजन सिंह कहते हैं कि धोनी एक बड़े खिलाड़ी हैं उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं है कि वो योग्य हैं या नहीं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि आपको इस बारे में ज्याद सोचने की जरूरत है। अगर आपको लगता है कि एम एस की जरूरत है आपको, वो अवेलेबल हैं तो आपको उन्हें चुनना चाहिए।
इतना ही नहीं हार्दिक पंड्या को लेकर भी हरभजन सिंह ने कहा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप टीम में होने चाहिए, वो मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं।
गौर करने वाली बात है कि हार्दिक पंड्या इन दिनों टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं उनके वापसी के लिए भी आईपीएल एक बड़ा प्लेटफॉर्म था लेकिन अब वो अनिश्चित काल के लिए टल गया है, ऐसे में हार्दिक पंड्या और टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर हरभजन सिंह कहते हैं मैं लिख कर दे सकता हूं कि वो फिट हैं तो फिर चाहे वो आईपीएल खेलें या नहीं, लेकिन जब टीम चुनी जाएगी, तो वो टीम में होंगे, क्योंकि अगर टीम को बैलेंसिंग करके रखना है तो हार्दिक को टीम में चुनना ही होगा।