भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को अपना Partner In Crime (हर राज का साथी) करार दिया है. यही नहीं, उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की हंसी को उनकी ‘दूसरा गेंद’ की तरह घातक बताया है.

बता दें कि युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में युवराज और हरभजन साथ में अलग-अलग अंदाज में दिख रहे हैं. युवराज सिंह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘एकमात्र सिंह इज किंग और मेरे Partner In Crime हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई. आपको उत्सव से भरे इस दिन की शुभकामनाएं. आपके ‘दूसरा’ की तरह घातक आपकी हंसी हमेशा आपके चेहरे पर बनी रही. ढेर सारा प्यार मेरे भाई, जल्द ही फिर मिलेंगे.’

देखिये वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

युवराज सिंह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. उस पर बहुत से लोग अपने रिएक्शन और कमेंट्स कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी की बहू नेहा धूपिया ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, ‘इंस्टाग्राम की सबसे अच्छी बात!!! जन्मदिन मुबारक हो हरभजन सिंह.’ इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स कर हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.

दो बार वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का रहे हिस्सा

बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने करियर के दौरान 367 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. इसमें उन्होंने 711 विकेट लिए थे. वह अपने करियर में 28 बार पांच विकेट ले चुके हैं. हरभजन सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं.

वर्तमान में आम आदमी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा पहुंचने वाले हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं. वह चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें