स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में हर दिन बढ़ रही है, जबकि 21 दिन का लॉक डाउन जारी है।
ऐसे में आईपीएल को कराने न कराने को लेकर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है, और सबकी नजर बीसीसीआई पर टिकी हुई है कि बीसीसीआई आईपीएल को लेकर क्या फैसला करती है।
आईपीएल का मौजूदा सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से और लॉक डाउन को देखते हुए इस पर फैसला करने के लिए 15 अप्रैल तक टाल दिया गया, और अब हर किसी की नजर इस पर टिकी हुई है कि जब कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार जारी है ऐसे में आईपीएल को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला करती है।
ऐसे में अब हरभजन सिंह ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है, हरभजन सिंह ने कहा है कि आईपीएल के मैचेस को खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है, साथ ही भज्जी ने ये भी कहा कि कोविड-19 महामारी पर कंट्रोल के बाद ही ऐसा होना चाहिए। एक शो में पार्टिसिपेट करते हुए हरभजन सिंह ने कहा स्टेडियम में फैंस बहुत अहम होते हैं लेकिन अगर परिस्थितियां अनुकूल न हों तो मुझे तो उनके बिना खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। एक खिलाडी़ के तौर पर मुझे अपने फैंस का सपोर्ट जरूर नहीं मिलेगा लेकिन इससे ये जरूर हो जाएगा कि फैंस टीम पर आईपीएल जरूर देख पाएगा।
साथ ही हरभजन सिंह ने कहा हमें हर चीज के लिए ये तय करना होगा कि मैच वेन्यू, टीम होटल, फ्लाइट्स, और बाकी सबकी अच्छी तरह से सफाई की गई हो, ये कई लोगों के आजीविका का सवाल है। इसलिए जब सबकुछ ठीक हो जाए तो ही हमें आईपीएल का आयोजन करना चाहिए।
गौरतलब है कि आईपीएल को लेकर अलग अलग तरह के कयास लोग लगाते रहते हैं, कभी आईपीएल के इस सीजन के रद्द होने के कयास लगाए जाते हैं, कभी खाली स्टेडियम में कराए जाने के कयास लगाए जाते हैं कभी डेट बढ़ाए जाने के कयास लगाए जाते हैं, लेकिन इसके लिए फैसला तो बीसीसीआई को करना है, और ये बीसीसीआई की बैठक के बाद ही तय हो पाएगा, अब देखना ये है कि इसे लेकर क्या फैसला किया जाता है।