मोहाली. मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 4807 करोड़ रुपये आर.डी.एफ. (RDF) रोककर पंजाब के विकास कार्यों को रोक दिया है. जबकि इस फंड का उपयोग मंडियों के विकास, गांवों की लिंक सड़के बनाने और उनकी देखभाल करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सहायता देने में किया जाता है.
उन्होंने बताया कि साल 2021-22 खरीद सीजन के 1,110 करोड़ रुपये, 2022- 23 खरीद सीजन के 1,762.40 करोड़ रुपये और साल 2023-24 खरीद सीजन के करीब 1,935 करोड़ रुपये मिलाकर लगभग 4,807.40 करोड़ रुपये आर.डी.एफ. हो चुका है. जिसे जारी नहीं किया जा रहा है. बरसट ने बताया कि हर 6 साल में बनाई जाने वाली सड़कों का काम रुका पड़ा है. उन्होंने कहा कि 2022-23 के तहत 4,465 किलोमीटर लंबाई की लिंक सकड़ों की रिपेयर करने का लगभग 692 करोड़ रुपये की लागत का प्रोजैक्ट और 2023-24 के तहत रिपेयर के लिए ड्यू पड़ी है.
उन्होंने ये भी बताया कि लगभग 8000 किलोमीटर लंबाई की लिंक सड़कों, जिनकी रिपेयर करने के लिए लगभग 1400 करोड़ रुपये के फंड की जरूरत है, पर रिपेयर नहीं की जा सकी. पंजाब में कुल 2,477 मंडियां हैं, जिनमें समय-समय पर विकास कार्यों को पूरा किया जाता है, लेकिन फंड की कमी के चलते ये सारे विकास कार्य रुके पड़े हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक