रायगढ़। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करना बेहद कठिन होता है, वो भी जब परीक्षा हो यूपीएससी की. लेकिन ये कमाल कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के दिनेश पटेल ने. दिनेश के पिता एक किसान हैं. वे रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नावाडीह नवरंगपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस) में शानदार सफलता हासिल की है.

इस साल छत्तीसगढ़ से भारतीय वन सेवा में सिर्फ एक व्यक्ति का चयन हुआ है और वो सफलता मिली है दिनेश पटेल को. उनका कहना है कि जॉब के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी पर फोकस करना मुश्किल था, लेकिन ऑफिस में ही वक्त निकालकर उन्होंने पढ़ाई की और निरंतरता बनाए रखी. आईएफएस में 96वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले दिनेश इस परीक्षा में सफल होने वाले राज्य के एकमात्र प्रतिभागी हैं. उनकी इस सफलता पर आईएएस चंद्रकांत वर्मा ने उन्हें बधाई दी है.

इसके पहले वे सीजीपीएससी की परीक्षा भी क्लीयर कर चुके हैं. वे फिलहाल छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं. दिनेश पटेल ने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक भी किया है.

किसान पिता बाबूलाल पटेल और मां विमला पटेल को दिनेश अपनी सफलता का श्रेय देते हैं. उनकी आरंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला में हुई है.

दिनेश पटेल ने कहा है कि आगे वे आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं.