शब्बीर अहमद, हरदा: मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 11 लोगों की मौत हो गई। 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट वाली जगह से बुधवार को दूसरे दिन भी मलबा हटाया जा रहा है। वहीं नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि घटनास्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर आरोपी राजू अग्रवाल की दूसरी फैक्ट्री है।

रहवासियों का कहना है कि बड़ी मात्रा में पटाखा और बारूद खुले में रखा हुआ है। पटाखा फैक्ट्री के अंदर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। हरदा शहर बारूद के ढेर पर खड़ा है। स्थानीय लोग फैक्ट्री हटाने की मांग कर रहे हैं। फैक्ट्री हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। लोगों का कहना रिहाइशी इलाके में पटाखे की फैक्ट्री नहीं होनी चाहिए। बता दें कि कुछ ही देर सीएम डॉ मोहन यादव कुछ ही देर में हरदा पहुंचने वाले हैं। सीएम यहां स्थिति का जायजा लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

हरदा पटाखा फैक्ट्री का दिल दहला देने वाला नया VIDEO आया सामने, देखें खौफनाक मंजर

पटाखा फैक्ट्री में हुआ था धमाका

मंगलवार 6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। ब्लास्ट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H