राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई है। 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी कुछ शव पड़े हुए दिख रहे हैं। 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। 25 से ज्यादा घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवाए हैं। धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए। फैक्ट्री में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं।

Harda Patakha Factory Blast: ब्लास्ट से उड़े लोगों के चीथड़े, भयावह तस्वीरें आईं सामने

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद से हड़कंप मच गया है। एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई। मामले को लेकर सीएम मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई। भोपाल एम्स और जीएमसी में बेड रिजर्व रखने के दिए निर्देश दिए गए हैं। बर्न प्लास्टिक सर्जन को ड्यूटी पर तैनात रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं घायलों को लाने भोपाल से भी 108 एम्बुलेंस हरदा भेजी जा रही है। वहीं खंडवा और होशंगाबाद से भी एम्बुलेंस हरदा पहुंच रही है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी पूरे मामले को लेकर कर निगरानी कर रहे हैं। 

https://www.facebook.com/share/r/uTJidqzji4ZvPEXt/?mibextid=roAVj8

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H