अखिलेश बिल्लोरे, हरदा: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई जनहानि के बाद जिला प्रशासन ने हरदा जिले में संचालित सभी 12 पटाखा फैक्ट्रियों को सील कर दिया है। हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना को लेकर सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। सभी 12 पटाखा फैक्ट्रियां को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन और मापदंडों के अनुरूप नहीं होना पाया गया। जिस वजह तत्काल प्रभाव से फैक्ट्रियों में तालाबंदी कर दी है।
इनमें ग्राम पीपलपानी, तहसील सिराली की 2, ग्राम कुंजरगांव, तहसील हंडिया की 3, ग्राम हंडिया की 1, ग्राम बैरागढ़, तहसील हरदा की 4, ग्राम रहटाखुर्द, तहसील हरदा की 3 और ग्राम दूधकच्छ, तहसील हरदा की पटाखा फैक्ट्रियां शामिल हैं।
घटनास्थल के पास मिला महिला का शव
वहीं पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में एक एक और शव मिला है। मौत का आंकड़ा अब 12 तक पहुंच गया है। करीब 55 वर्षीय महिला का शव घटनास्थल के पास मिला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H