अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा में अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 5 वाहन जब्त किए गए हैं।

“जिस सुबह का डर पिछले 20 दिनों से था आखिर वह आ ही गई”: प्रभात झा के बेटे ने X पर लिखा- 27 जुलाई को पुश्तैनी गांव कोरियाही में होगा अंतिम संस्कार

हरदा शहर में अपराधियों की धरपकड़ के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया। शहर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने पहले से बंद वाहन चोरों और जेल से रिहा कैदियों पर नजर रखी, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी जितेन्द्र पिता माणक टिटोरे (34 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 03, खेड़ीपुरा, हरदा को पकड़ा गया। आरोपी एक मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स) बेचने के प्रयास में घूम रहा था।

MP में बदमाश बेखौफ: बदमाशों ने तलवार दिखाकर छात्राओं से की छेड़खानी, CCTV फुटेज आया सामने

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पिछले 6 महीनों में हरदा थाना क्षेत्र से कुल 5 मोटरसाइकिलें चोरी की हैं।

ये हैं जब्त की गई मोटरसाइकिल

  • एचएफ डीलक्स (क्रमांक एमपी 47 जेडबी 6283)
  • डिस्कवर (क्रमांक एमपी 47 एमडी 4120)
  • स्प्लेंडर प्रो (क्रमांक एमपी 47 एमजी 7479)
  • होंडा लियो (क्रमांक एमपी 12 एमव्ही 2801)
  • पेशन प्रो (क्रमांक एमपी 09 व्हीसी 6371)

आरोपी ने चोरी की गई गाड़ियों को गिरवी रखने और बेचने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहने पर उसने सभी गाड़ियां रन्हाई कला रोड पर छिपा दी थीं। पुलिस ने इन गाड़ियों को जप्त कर लिया है। आरोपी जितेन्द्र को सभी मामलों में गिरफ्तार किया गया और आज उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गौरतलब है कि आरोपी जितेन्द्र को साल 2023 में एक आयसर ट्रक चोरी के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ कोतवाली थाना हरदा में अपराध क्रमांक 585/2023 धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध है। हरदा पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के प्रयासों को बल मिला है।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m