कपिल शर्मा, हरदा। कहते हैं कि योग्यता किसी की मोहताज नहीं होती। अपने कार्यों के दम पर वह एक दिन कोई ना कोई मुकाम जरूर हासिल कर लेती है। ऐसा ही कुछ हरदा की पूर्वी शुक्ला के साथ हुआ है। हरदा की बेटी की पेंटिंग्स का प्रदर्शन लंदन एग्जीबिशन (London Exhibition) में होगा। प्रदर्शनी में सहभागिता करने के लिए पूर्वी ने अपनी कुछ पेंटिंग्स को मेल किया था। जिनमें से तीन पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है। प्रदर्शनी 24 से 30 दिसंबर तक लंदन में आयोजित होगी।
आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म नेटवर्किंग पर प्रचार प्रसार, हंसी मजाक, जनरल नॉलेज, इतिहास, देवी देवता आदि की जानकारी के साथ ही अपनी योग्यताओं को एक मंच देने का जरिया भी हो चुके हैं। सोशळ मीडिया का फायदा हरदा की बेटी पूर्वी शुक्ला ने उठाया है।
पूर्वी ने बताया कि वह अपनी पेंटिंग्स को लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं। इसी के अंतर्गत एक दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर लंदन में आयोजित होने वाली फिजिकल एग्जीबिशन का ऐड देखा। इस प्रदर्शनी में सहभागिता करने के लिए पूर्वी ने अपनी कुछ पेंटिंग्स को मेल किया। जिनमें से तीन पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ। पूर्वी को इसकी सूचना संस्था के एवलिन ने मेल के माध्यम से दी। यह प्रदर्शनी 24 से 30 दिसंबर तक लंदन में आयोजित होगी। इसके अंतर्गत प्रतिभागी अपनी पेंटिंग्स बेच भी सकते हैं। पूर्वी की इस उपलब्धि पर परिवार, मित्रगण सहित शहरवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक