भोपाल। हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे को लेकर अब सियासत शुरू हो गई. घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार को घेरा है. जीतू पटवारी ने हादसे की विस्तृत जांच की करने की बात कही है. वहीं, उमंग सिंगार ने रवाहसी इलाके में बारूद भंडार को लेकर सवाल उठाया है.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा- मध्यप्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिली. बताया जा रहा है हादसे में लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने के अलावा, 60 से ज्यादा घरों में आग भी लग गई है. मैं शासन से अनुरोध करता हूं, हादसे की विस्तृत जांच करवाएं. घायलों के उपचार की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित हो.

Harda Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद महसूस किए गए भूकंप के जैसे झटके, कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज

Harda Factory Explosion : हादसे पर CM मोहन और पूर्व सीएम ने जताया दुख, मुख्यमंत्री बोले- घायलों का बेहतर उपचार हमारी प्राथमिकता

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर लिखा- हरदा का हादसा बेहद दर्दनाक है. अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ. जिससे कई लोगों की मौत हुई और घायल हुए है. फैक्ट्री के आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लगने की भी जानकारी मिली. धमाका इतना तेज था कि पूरा शहर दहल गया. घटना के समय वहां काम करने वाले करीब 30 लोगों का कोई पता नहीं है. सवाल है कि आखिर रहवासी इलाके में बारूद का भंडार कैसे जमा था? पुलिस और प्रशासन को क्या इसकी जानकारी नहीं थी ? इस अवैध फैक्ट्री को किसकी शह थी, जो प्रशासन ने अनदेखी की ? पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बिना बारूद का इतना बड़ा जखीरा इकट्ठा नहीं हो सकता है. संबंधितों पर कार्रवाई होना चाहिए और सारे चेहरे बेनकाब किए जाएं. सीएम मोहन यादव बेगुनाहों की मौत पर कोई राजनीति नहीं हो.

Harda Blast Breaking: 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 70 से ज्यादा घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इस घटना को लेकर पूर्व सीएम कलमनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आसपास के घरों में आग लगने और कई लोगों के हताहत होने का पीड़ादायक समाचार सामने आ रहा है.
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि राहत बचाव कर्मियों को शीघ्र सफलता मिले.

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे ने एक्स पर लिखा- हरदा स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसा बेहद ही दर्दनाक और अत्यंत दुखद है. इस भीषण हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है और कई गंभीर घायल हुए हैं. हादसे का खौफनाक मंजर बीजेपी सरकार की नाबाकमियों को उजागर कर रहा है. मै सभी नागरिकों की कुशलता और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. साथ ही सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H