सुधीर दंडोतिया, भोपाल: हरदा हादसे में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। घटना की जांच के निर्देश भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए हैं। हरदा हादसों को लेकर जांच समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान जांच कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

गृह विभाग प्रमुख सचिव संजय दुबे, अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई जांच समिति के सदस्य है। कुल 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन हुआ है।

Harda Factory Explosion : सरकार ने सेना से मांगी सहायता, मांगे हेलीकॉप्टर… बनाया जा रहा ग्रीन कॉरिडोर

सीएम मोहन यादव ने कहा कि सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया। 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।

घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया

सीएम ने कहा कि ‘हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

https://www.facebook.com/share/r/uTJidqzji4ZvPEXt/?mibextid=roAVj8

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H