राकेश चतुर्वेदी, शिखिल ब्यौहार भोपाल/हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Harda Factory Explosion) से आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई है. 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. इसी बीच बड़ी अपडेट सामने आई है. मोहन सरकार ने केंद्र सरकार से सेना की सहायता मांगी है. राज्य सरकार ने सेना से हेलीकॉप्टर मांगे हैं.

इधर, हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. पटाखा फैक्टरी के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा. पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया है.

दरअसल मंगलवार 6 फरवरी की सुबह हरदा के लिए भयानक साबित हुई, यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक कई ब्लास्ट हुए.धमाके इतने भीषण थे कि कई किलोमीटर तक शहर की जमीन थर्रा गई और घर हिल गए। माना जा रहा है आग पटाखों के लिए रखे बारूद में लगी, जिससे ये धमाके हुए हैं.

तेज धमाकों की वजह से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस भयानक धमाके का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ब्लास्ट की आवाज साफ सुनी जा सकती है. बता दें कि यह पूरी घटना हरदा जिले के बैरागढ़ नामक जगह पर मगरदा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री की है. फ़िलहाल प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घटना में मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H